हजारीबाग के चरही में फिर हुई दर्दनाक घटना , रांची हजारीबाग मुख्य मार्ग के यूपी मोड़ में हुई दुर्घटना में 4 की मौत 3 घायल
हजारीबाग के चरही में हजारीबाग रांची मुख्य मार्ग के यूपी मोड़ में फिर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना देखने को मिला है जहां बिहार के मुजफ्फरपुर से रामगढ़ जिले के रजरप्पा पूजा अर्चना के लिए जा रहे लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी से सात लोग बिहार के मुजफ्फरपुर से रजरप्पा छिन्नमस्तीक मंदिर पूजा करने जा रहे थे
इसी दौरान चारही के यूपी मोड जो की दुर्घटना की मोड बन चुकी है वहां सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक घटनास्थल पर ही मौत हो गई है वह तीन लोग जो घायल हैं उनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है । जानकारी की बात करें तो परिजनों को धीरे-धीरे सूचना दी जा रही है
हालांकि अभी दूर होने के कारण कोई भी परिजन हजारीबाग नहीं पहुंच पाए हैं मृतकों के नाम का पता नहीं चल पाया है वहीं घायलों में धर्मेंद्र भगत इंद्रजीत रॉय और मदन राय सामिल है । सभी घायलों एवम मृतकों को चार ही पुलिस के द्वारा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया है