दो हजार रूपए के नोट पर केंद्र सरकार द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया और इस निर्णय के साथ ही कल तक जो 2 हजार के नोट बाजार और बैंक तक मे नदारद थे वो नोट अब सड़कों पर गिरे मिल रहे है। जिसकी तस्वीर रांची के शनि मंदिर के पास देखने को मिली। एक ट्रैफिक कर्मी को 1 दो नहीं ब्लकि 10 पीस 2 हजार के नोट यूँ ही सड़क पर गिरे मिले।
रांची के हरमू बायपास रोड पर स्थित शनि मंदिर के समीप 02 हजार के 10 पीस नोट यानी कि कुल 20 हजार रूपए सड़क पर गिरे मिले, ये 2 हजार के नोट शनि मंदिर पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी मकबूल अली को मिले
जिसके बाद उन्होंने रूपए किसके है इसकी जानकारी जानने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका तो उन्होंने पैसे पुलिस कंट्रोल रूम मे जमा कर दिए।