दलमा में 200 करोड़ की पर्यटन परियोजना का पर्यटन मंत्री का निरीक्षण
ग्लास ब्रिज से लेकर रोपवे तक कई आकर्षण होंगे शामिल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पर्यटन मंत्री सुरद्वीप कुमार सनू ने निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 200 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
परियोजना के तहत ईको सेंसेटिव जोन में पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसमें हाईटेक पार्किंग, 500 स्क्वायर फीट में रोपवे स्टेशन और रोपवे निर्माण शामिल है, जिससे पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों का लुत्फ उठा सकेंगे।
दलमा के हिल टॉप और पिंडराबेड़ा क्षेत्र का भी कायाकल्प किया जाएगा। इसके अलावा, लगभग 200 फीट लंबा ग्लास ब्रिज और मल्टी प्लेस गेस्ट हाउस भी बनाए जाएंगे, जो पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगे।
*दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी* जमशेदपुर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल 60 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। परियोजना के पूरा होने पर पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
इस मौके पर जमशेदपुर डीसी, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय , वीडीओ तुलेश्वर रविदास , सरायकेला पीडीओ, डीएफओ, दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी चांडिल थाना प्रभारी दिल्सन बिरुवा समेत समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।