भाजयुमो बहरागोड़ा मंडल का कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
राज्य के युवा हेमन्त सरकार से पूरी तरह निराश: डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
आज बहरागोड़ा मंडल भाजपा कार्यालय में भाजयुमो मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुईंया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी तथा विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो थे । डाॅ गोस्वामी तथा भाजपा नेताओं के द्वारा डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा वंदे मातरम् का सामूहिक गायन कर बैठक का शुभारंभ हुआ । भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो ने बहरागोड़ा का वृत निवेदन किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार से युवा पूरी तरह निराश हैं । सरकार बनाते समय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के वादा किया था । नौकरी तो दूर की वात रहा बल्कि स्थायी नौकरी की मांग करने वाले युवाओं को सरकार ने लाठी बरसाई । हेमंत सरकार सभी मोर्चों पर बिफल साबित हुई है । शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार के क्षेत्र में गठबंधन की सरकार फिसड्डी साबित हुई है । डाॅ गोस्वामी ने युवाओं से राज्य की युवा विरोधी हेमन्त सरकार की बिफलता के खिलाफ युवाओं को गोलबंद करने का आह्वान किया । बैठक में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपु शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, जिला उपाध्यक्ष अमल बेरा, जिला मंत्री सुमंत होता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री बत्स घोष , मंडल महामंत्री भक्ति श्री पंडा तथा उत्पल पैड़ा, मंडल उपाध्यक्ष मीनाक्षी जेना, बलराम सिंह मुंडा, भूपति नायक , भाजयुमो मंडल महामंत्री सुशांत गिरि, मिठुन जेना, गोपाल कृष्णा धारा ,नयन कर, अजीत राणा, विनय कुमार सिंह, राहुल मुंडा, तापस रॉय ,गौतम मुंडा ,चंदन गोप, जयदेव पत्र, गौतम घोष, दिवाकर शर्मा भाजपा नेता कवीन्द्र नाथ कुन्डु, दीपु साव, दिवाकर शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।