आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक (बेगूसराय) : बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या-3 स्थित मसकन्दरगाह गांव में दो व्यक्ति बाईक पर सवार होकर आया और बोला हम लोग बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक समसा एवं यूको बैंक मंसूरचक से आये हुयें हैं जो महिला समूह चला रही हैं उनका आधार कार्ड अपडेट करना हैं।इतना सुनकर पांच महिला एकत्रित होकर उसके आगे पहूंच गयी।
वह अपना आनन फानन में एक-एक कर महिला का आधार कार्ड अपडेट के नाम पर लेकर सभी मौजूद महिलाओं से हाथ के अंगुठा,अंगुली का फिंगर मशीन में करीब दस बजे दिन में लेकर आसानी से गायब हो गया ठीक एक घंटे बाद ही उक्त पांच महिला जो अपने हाथो का फिंगर दी थी उनके मोबाइल फोन पर बैंक खाता से सभी राशि निकासी का मैसेज आ गया।मैसेज आते ही सभी महिलाओं के बीच रोना-धोना शुरू हो गया.पैसा गायब होने वाली महिलाओं में कंचन देवी दस हजार,रिंकी देवी दस हजार,अनीला देवी पांच सौ तीस,नीलम देवी पांच सौ साठ,शिला देवी पांच सौ रूपये शामिल हैं।
सभी पिंड़ित महिला ने यूकों बैंक मंसूरचक एवं बिहार ग्रामीण बैंक समसा में लिखित आवेदन देकर समुचित जांच करवाने की मांग किया हैं ।