चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना ,बिहार :बिहार पुलिस मुख्यालयपटना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत राज्य के प्रमुख चार शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं
बिहारशरीफ में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। पटना और मुजफ्फरपुर में यातायात नियंत्रण, विनियमन (Regulation) एवं नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध माह अप्रैल से कार्रवाई की जा रही है। यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध e-challan की प्रक्रिया 02 शहरों पटना तथा मुजफ्फरपुर में Automatic ( स्वचालित ) कर ली गयी है और मुख्य रूप से Over speeding, without Helmet, without Seatbelt, Triple riding and wrong side driving पर पटना शहर में 27.04.2023 से 20.08.2023 तक कुल 74797 वाहनों के विरुद्ध चालान एवं
मुजफ्फरपुर शहर में 18.04.2023 से 21.08.2023 तक कुल 180 वाहनों के विरुद्ध चलान निर्गत कर शमन की कार्रवाई की गयी है। बिहारशरीफ एवं भागलपुर में Automatic (स्वचालित ) e-challan की प्रक्रिया का कार्य एक माह में सम्पन्न कर लिये जाने की सम्भावना है।Red Light Violation, Use of Mobile while driving gd Choke points wrong side
driving जैसे उल्लंघनो पर भी कार्रवाई प्रारम्भ किये जाने के उपरान्त भी माह अगस्त से पटना जिले में Automatic e-challan की संख्या में कमी आँकी गयी है। यह इस बात को दर्शाता है कि आम जनता यातायात के नियमों के अनुपालन के प्रति सजग हुई है और हेलमेट / सीट बेल्ट के नियमों के अनुपालन की प्रतिशत संख्या में वृद्धि हुयी है। इस हेतु बिहार पुलिस पटना जिले के आम
नागरिको को धन्यवाद ज्ञापित करती है।एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया है कि Smart city परियोजना के अन्तर्गत बने सुविधाओं का ट्रैफिक के साथ-साथ अपराध निरोध / नियंत्रण / उदभेदन के क्षेत्र में अधिकाधिक उपयोग हो सके। इसके सम्बन्ध में बिहार पुलिस की एक टीम हैदराबाद / मुम्बई के Smart city परियोजना के कार्यप्रणाली का अध्ययन करने हेतु स्थल भ्रमण करने जाएगी।बिहार के सभी जिलों में दो चरणों में कुल 1117 Hand Held Device वितरित किये गये है। इनमें से 12 यातायात जिलों को कुल 845 Hand Held Device वितरित कर पूरी तरह आच्छादित कर दिया गया है, जिससे इन जिलों में मैनुअल चालान की प्रक्रिया बन्द हो गयी है। अब Hand Held Device के माध्यम से फोटोग्राफिक Evidence के साथ e-challan निर्गत किया जा रहा है ताकि सड़क सुरक्षा एवं यातायात विनियमन में अपेक्षित मदद मिल सके।शेष 28 जिलों में यातायात बल की स्वीकृति का प्रस्ताव गृह विभाग में विचाराधीन है स्वीकृति
उपरान्त एक माह के अन्दर इन 28 जिलों को भी पूरी तरह से e-challan प्रक्रिया से आच्छादित कर दिया जाएगा।सभी जिलों द्वारा Hand Held Device से माह अप्रैल से 10.08.2023 तक कुल 157009 ( एक लाख सत्तावन हजार नौ) चालान के विरुद्ध शमन की कार्रवाई की गयी है। सम्भावना है कि
सभी जिलों में यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति अपेक्षित सफलता प्राप्त की जा सकेगी तथा यातायात प्रणाली को सुगम बनाया जा सकेगा।