एक महिला एवं एक पुरूष अधिकारी 24 घंटे हेल्प डेस्क पर रहेंगे मौजूद सीसीटीवी से होगी निगरानी।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:नगर थाना में एस पी द्वारा हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई ।इस संबंध में एस पी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हेल्प डेस्क से आवेदक की एफआईआर की कॉपी आधे घंटे में दी जा रही है।किसी भी प्रकार का आवेदन यहाँ जमा कर सकते है।मोबाईल चोरी , गुम की शिकायत यहाँ अविलंब होगी दर्ज ।
कांड के अनुसंधान में प्रगति की जानकारी यहाँ से प्राप्त की जा सकती है। महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के लिए महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी यहाँ24 घंटे रहेंगी मौजूद।किसी भी शिकायतकर्त्ता की उपस्थिति सीसीटीवी में रहेगी दर्ज। इससे पारदर्शिता के साथ-साथ सभी की जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी