बारिश से बचने के लिए लिया था बरगद पेड़ के नीचे शरण लेकिन वज्रपात (ठनका) ने ले ली जान
जेई टीकाकरण का हुआ शुभारंभ
1260लीटर अंग्रेजी शराब का हुआ विनिष्टिकरण
मृतक सिकन्दर की मां को मिला 20हजार का चेक
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक (बेगूसराय)
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर एक पंचायत वार्ड संख्या 4 के रामजी सदा के 33 वर्षीय पुत्र कृष्ण सदा की मौत वज्रपात (ठनका) से हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण सदा रोजमर्रा की तरह सोमवार को अपने साईकिल से सोन पापड़ी बेचने निकला था। और मंसूरचक से बेचकर जैसे ही लौट रहा था कि इसी बीच जोरदार बारिश शुरू हो गया और वह बचने के लिए गोरधुआ ब्रह्मस्थान डिहबार बाबा के सीमप वह बरगद पेड़ के नीचे छीपने गया था ।इसी बीच आकाशीय बिजली छींटका और वह वज्रपात के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। वही राहगीरों ने इस बात कि सुचना स्थानीय लोगों को दिया जिसके बाद गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पासवान ने बीडीओ शत्रुघ्न रजक,सीओ ममता, थानाध्यक्ष पवन कुमार सूचना दिया और घटना स्थल पर अधिकारियों ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मंसूरचक अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
जेई टीकाकरण का हुआ शुभारंभ
आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसराय)प्रखंड के बहरामपुर पंचायत भवन परिसर में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन बहरामपुर पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर, हेल्थ मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर हेल्थ मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जापानी इंसेफलाइटिस बीमारी का एकमात्र उपचार टीकाकरण है। यह टीका एक वर्ष से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को दिया जाना है।ए एन एम चैताली सहित अन्य उपस्थित थे उपस्थित थे।
,1260लीटर अंग्रेजी शराब का हुआ विनिष्टिकरण
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) सोमवार को भगवानपुर थाना परिसर में उत्पाद विभाग बेगूसराय के इन्स्पेक्टर मनोज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह के उपस्थिति में भगवानपुर थाना के द्वारा बरामद 1200लीटर एवं तेयाय ओपी की पुलिस द्वारा 60.750लीटर अंग्रेजी शराब को विनिष्टिकरण किया गया। उक्त शराब थाना कांड संख्या 80/21,171/21,145/21,149/21के द्वारा बरामद अंग्रेजी शराब को जेसीबी के माध्यम से नष्ट किया गया।
मृतक सिकन्दर की मां को मिला 20हजार का चेक
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) पीछले दिनों थाना क्षेत्र के औगान में मछली पकड़ने के दौरान बलान नदी में डुबकर हुईं सिकन्दर सहनी की मौत के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मृतक सिकन्दर सहनी की मां कैली देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत सोमवार को 2000रुपये का चेक प्रदान किया।