भाजपा नेता आसिफ़ रिज़वान ख़ान ने करवाया कोलाबिरा,सेराइकेला ज़िला निवासी रूमिसा परविन का बिल माफ।
कोलाबिरा,सेराइकेला ज़िला निवासी रूमिसा परविन बिते दिनो बिमारी के कारण जमशेदपुर टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) अस्पताल में भर्ती थी, जहां उनका 1,20000 एक लाख बीस हज़ार रुपया का बिल बन गया था जिसे वो चुका नहीं पाई, उनके मदद के लिए कोलाबिरा के
समाजसेवी एमडी वाहिद जी ने भाजपा नेता आसिफ रिजवान खान जी को संपर्क किया और भाजपा नेता आसिफ़ रिज़वान ख़ान ने आगे आके।उन्होने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के सहयोग से बिल को माफ करवाया।