जमशेदपुर के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम रहा आम और खास सबका रुख केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घर की ओर
जमशेदपुर के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम रहा. मौका था केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घर आयोजित महाभोग का. वैसे तो आयोजन राजनीति से अलग था, मगर झारखंड के राजनीतिक पंडित इस आयोजन का अपने- अपने स्तर से विश्लेषण कर सकते हैं. आपको बता दें कि हर साल काली पूजा के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास पर मां काली की पूजा करते हैं. जिसमें उनके द्वारा महाभोग का आयोजन किया जाता है. महाभोग ग्रहण करने के बहाने राजनीतिक और आर्थिक जगत के लोगों का यहां जुटान होता है. भोग के बहाने कई बिसात यहां बिछती है. इन सबके बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का अर्जुन मुंडा के आवास पर भोग ग्रहण गहन करने पहुंचना वैसे तो आम बात है, मगर हाल के दिनों में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच जो खिचड़ी पक रही है वह किसी से छिपा नहीं है. वैसे केंद्रीय मंत्री ने इसे बड़े शालीन तरीके से मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा पर्व त्यौहार के मौके पर आपसी भेदभाव भूलकर एक दूसरे से मिलना जुलना एक परंपरा है. उन्होंने कहा 2 साल के वैश्विक त्रासदी के बाद दुनिया नए सिरे से विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. महाभोग में जुटे हजारों लोगों का उन्होंने अभिनंदन किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें प्रसाद ग्रहण करवाया.
अर्जुन मुंडा (केंद्रीय मंत्री)