दो पीएलएफआई उग्रवादियों की हत्या के तीन दिन बाद जिला प्रशासन पहुंचा गुदड़ी ,गाँव के ग्रामीण मुंडा के साथ बैठक कर ली जानकारी
चक्रधरपुर: दो पीएलएफआई उग्रवादियों की हत्या के तीन दिन बाद मंगलवार को जिला प्रशासन गुदड़ी पहुंचा। कई गाँव के ग्रामीण मुंडा के साथ बैठक कर जानकारी ली। अबतक शव की बरामदगी नहीं हुई है।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित गुदड़ी क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहे जन आंदोलन पिछले चार-पाँच दिनों से चर्चा में है। शुक्रवार को इस क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा दो पीएलएफआई उग्रवादियों की पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया था। हालांकि दोनों का शव पुलिस अबतक बरामद नहीं कर पायी है।
आज डीसी, एसपी और अन्य अधिकारी इस मामले में गुदड़ी पहुंचे और गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में कई गाँव के ग्रामीण मुंडा के साथ बैठक कर जानकारी लिया। बैठक के बाद डीसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और अन्य बिन्दुओं पर चर्चा किया गया।
जबकि पीएलएफआई उग्रवादियों की हत्या के मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा दोनों के शव बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है।