बेगूसराय :बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 चिरैयाटोंक में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने दो फुस के घर समेत हजारों की संपत्ति को जलाकर राख कर दिया है। पीड़ित राम शंकर कुमार ने बताया कि रविवार की रात खाना पीना खाकर हम सपरिवार सोने
चले गए। अचानक देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो फुस का घर समेत घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में आग पर काबू पाया
गया। लेकिन आग की धधकती ज्वाला ने घर में रखे विभिन्न सामानों को जलकर राख कर दिया है।