हजारों लीटर पानी की हो रही रोजाना बर्बादी….देखने वाला कोई नहीं।
जमशेदपुर …गर्मी आते ही एक और जहाँ पानी की किल्लत से लोग परेशान और जूझ रहे हैं, तो वही जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रही है,देखने और सुनने वाला कोई नहीं।
जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में शौचालय के अंदर एक बेसिंग लगा हैं जो उसका नल पिछले कई दिनों से टूटा हुआ हैं जिस वजह से हजारों लीटर पानी रोजाना बह कर बर्बाद हो रही है, लेकिन देखने और सुनने वाला कोई नहीं हैं।
जमशेदपुर प्रखंड के उप- प्रमुख शिवकुमार हाँसदा ने कहा कि हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रही हैं,यहां के बीडीओ को ध्यान देने की जरूरत है, तत्काल टूटा हुआ बेसिंग के नल को मरम्मत करने की जरूरत है,ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके, गर्मी में पानी की किल्लत होना शुरू हो गई है, ऐसे में पानी की बर्बादी होना एक चिंता का विषय है।