बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना (बिहार) नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के काले कारनामों से बिहार और बिहारी एक गाली बन गया है. इनके करतूतों से बिहार के उद्योग-धंधे चौपट होते चले गए और बिहारियों को काम करने के लिए पलायन करना पड़ा. इसके कारण गाली – गोली खाने पर विवश होना पड़ रहा है” यह बात प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी तारापुर उपचुनाव विधानसभा में प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार बशिष्ठ नारायण के समर्थन में आयोजित जन चौपाल में कही.
उन्होंने आगे कहा कि ‘जिन राजनीतिक पार्टियों के कारण बिहार में बेरोजगारी की समस्या पैदा हुई वही अब रोजगार का वायदा करते हुए घूम रहे हैं.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि इस बार तारापुर से राजा औऱ राजकुमारों को नहीं सेवक को चुनिए. इस बार तारापुर से उनको चुनिए जिनका कर्म राजनीति हो, उनको नहीं जिनका व्यवसाय राजनीति हो. तारापुर से बशिष्ठ नारायण को विजयी बनाकर बिहार की निकम्मी नीतीश कुमार की सरकार को सबक सिखाएं’.
उन्होंने कहा कि इस बार तारापुर से बाहरी लोगों को हराकर धरतीपुत्र को विजयी बनाए. तारापुर को विकसित बनाना है तो प्लुरल्स पार्टी को चुनना ही एकमात्र विकल्प है. बिहार का भविष्य बनाना है तो प्लुरल्स ही एकमात्र विकल्प है.
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी तारापुर विधानसभा उपचुनाव में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में आज मंगलवार को टेटिया बम्बर प्रखंड के धौरी पंचायत , बनगामा पंचायत,भूणा पंचायत और टेटिया पंचायत में थी.
इस जनसंपर्क अभियान में प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन, प्रेस सचिव मुकेश, प्रमंडल प्रभारी सूरज, विधानसभा प्रभारी कन्हैया, मधुबाला, काशीकांत, शहबाज़, सौरभ,संजीत, आदित्य, विक्रम,सूर्या, ऋषिकेश, विकास, संतोष, राकेश, ऋषभ, चंदन, विक्की, बेबी देवी, संजय, भरत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।