राजनीति में इतनी गिरावट भी ठीक नहीं आग में घी मत डालिए
देवानंद सिंह
राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद जमशेदपुर में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने दिख रही है और कुछ नेता राजनीतिक लाभ के लिए बात को विवाद बनाने में भी तूल गए हैं कल कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम था और उस दौरान शायद फोटो गिरा और बन्ना गुप्ता के पैर से लगी पर सिख नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने पैर से रौंदा सोचने वाली बात है कांग्रेसी हो या भाजपाई कोई भी इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है
किंतु नेताओं को नेतागिरी से मतलब है भले ही इसमें शहर जल क्यों नहीं जाए राष्ट्र संवाद ने वेब पोर्टल पर पक्ष और विपक्ष दोनों का न्यूज़ चलाया आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला लेकिन शाम होते-होते जिस तरह से मामला राजनीतिक लाभ के लिए बिगड़ता जा रहा है वह लोह नगरी के लिए ठीक नहीं है
सर्व विदित है कि स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता सिखों के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और एक्स पर उन्होंने लिखा भी इसके बावजूद अब यह विवाद इतना बढ़ा की कांग्रेस और सिख समाज आमने-सामने हो गए हैं
जिला अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो सिख समाज ने भी अपनी बातें प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रखी दोनों तरफ से बयानों के तीर चलने लगे
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक्स पर माफी मांग ली जो अगर ऐसा हुआ है तो माफी मांगता हूं उसके बाद भी सिख समाज से जुड़े लोग बढ़ चढ़कर स्वास्थ्य मंत्री पर हमला कर रहे हैं शाम होते-होते पुतला दहन भी शुरू हो गया पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा सामने
आई तो भाजपा कि अल्पसंख्यक मोर्चा एक कदम आगे बढ़कर पुतला दहन किया क्या राजनीति का स्तर में इतनी गिरावट ठीक है आग में घी मत डालिए शहर बुद्धिजीवियों का है राजनीति करें परंतु ओछी राजनीति से परहेज की जरूरत राष्ट्र संवाद कांग्रेसियों के साथ-साथ सिख समाज की प्रबुद्ध लोगों से भी अपील करती है कि सौहार्द का वातावरण बनी रहे पहल इस पर होनी चाहिए