जमशेदपुर
पारडीह के शिव मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ।
पश्चिम जमशेदपुर जहां भगवान भी सुरक्षित नहीं है =विकास सिंह
पारडीह सार्वजनिक नर्मदेश्वर शिव मंदिर बीती रात चोरों ने घुसकर दान पेटी को क्षतिग्रस्त कर दान पेटी में चढ़े पूरे रुपए लेकर फरार हो गए ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर विकास सिंह ने मामले की जानकारी मानगो थाना को देते हुए कहा कि आए दिन क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों के द्वारा अपराध को अंजाम दिया जा रहा है ।
पुलिस की गश्ती दल पेट्रोलिंग नहीं करती है जिसके कारण अपराधियों के मंसूबे पूरे हो जाते है।