मानगो में चोरों ने मचाया आतंक,4 लाख के गहने समेत लगभग 1.5 लाख कैश ले उड़े
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मानगो में चोरों ने मचाया आतंक,4 लाख के गहने समेत लगभग 1.5 लाख कैश ले उड़े चोर,घर के कूलर को भी नहीं छोड़ा चोरी ने मानगो आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात । फरहत जहां नाम की महिला गुरुवार को अपने मायके धातकीडीह गईं और रविवार वापस लौटीं, तो घर में सब कुछ ठीक था। लेकिन सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया।
पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके घर का गेट खुला है। जांच करने पर पता चला कि घर से लगभग 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 1.5 लाख रुपये नकद गायब हैं। चोर कुछ साइन किए हुए चेक भी ले गए। घटना के समय घर में कोई नहीं था, क्योंकि फरहत जहां की सास और देवरानी दरभंगा गई हुई थीं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।