BRICS में शामिल हुए ये 6 और देश, PM मोदी की मौजूदगी में ऐलान…1 जनवरी 2024 से होंगे मैंबर
अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (Argentina, Egypt, Ethiopia, Iran, Saudi Arabia, United Arab Emirates) ब्रिक्स में छह नए सदस्य देश शामिल हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। रामफोसा ने कहा कि हम ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानदंडों, प्रक्रियाओं पर समझौते पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि इस ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण पर हमारी आम सहमति है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने कहा कि हमने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।
नए सदस्य 1 जनवरी 2024 से ब्रिक्स का हिस्सा बन जाएंगे। रामफोसा ने कहा कि हम ब्रिक्स के साथ साझेदारी बनाने में अन्य देशों के हितों को महत्व देते हैं।