मुक्तिधाम की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी! सांसद धीरज प्रसाद साहू
लोहरदगा भक्सो( हरमू) मुक्ति धाम के विकास कार्य के लिए माननीय राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी ने अपने साँसद कोष से शवदाह हेतु चूल्हा ,शेड निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए आठ लाख रुपए की राशि सांसद मद से प्रदान किए.
केंद्रीय मुक्तिधाम समिति के पदाधिकारियों से श्री धीरज प्रसाद साहू ने कहा की मुक्तिधाम में हर सुविधाओं का ख्याल रखना हमारा दायित्व है, भविष्य में भी मुक्तिधाम में किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर मैं तन, मन ,धन से आपके साथ हूं !श्री साहू द्वारा इस नेक कार्य के लिए केंद्रीय मुक्तिधाम के पदाधिकारियों ने आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी ,
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से केंद्रीय मुक्तिधाम के अध्यक्ष मनोज गुप्ता( मन्ना) संरक्षक ओमप्रकाश सिंह, राजेंद्र खत्री, कवलजीत सिंह, ब्रज बिहारी प्रसाद ,उमेश काँस्यकार रितेश कुमार साहू अमिय कुमार गुप्ता, विनोद सिंह ब्रज सिंह ,सूरज अग्रवाल एवं केंद्रीय मुक्तिधाम के पदाधिकारी मनोज साहू, दीपक शराफ ,मिट्ठू कुंवर , सागर वर्मा ,डब्लू राय ,संदीप भगत, विशाल महेंद्रु , अव