शोध में अवैधानिक विधि का कोई स्थान नहीं- पी.के. पाणी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सोना देवी विश्वविद्यालय के रिसर्च मेथाडोलॉजी पर आधारित कार्यशाला के तीसरे और अंतिम दिन कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त पदाधिकारी एवं कोमर्स विभाग के अध्यक्ष रहे डॉ0 पी के पाणी ने कार्यशाला में उपस्थित रिसर्च स्कालरों से शॊधकार्य पर आधारित अपने अनुभव साझा किया
उन्होने शोधकर्ताओं को रिसर्च का अर्थ बताया और गहन जानकारी दी। वैज्ञानिक विधियों की जानकारी देते हुए कहा रिसर्च में अवैज्ञानिक विधि का कोई स्थान नही हैं। रिसर्च के बारे में श्री पाणि ने कहा कि सोशल साईंस में हम सामाजिक विकास के लिए अध्ययन करते हैं। शोधकार्य में रिसर्च मेथाडोलॉजी का महत्वपूण॔ स्थान हैं।
इन्होनें शोधकर्ताओं को पी. एच. डी. थीसिस लिखने के तरीके के बारे मे भी बताया. बी.डी.एस एल महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डा. पुष्कर बाला ने रिसर्च स्कालरों को कन्फ्रैस और सेमिनार के महत्व के बारे में बताया।
कार्यशाला के सफल आयोजन में कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह, कुलपति डा. जे पी मिश्र, कुलसऻचव डा. गुलाब सिंह आजाद तथा सभी आमंत्रित वक्ता के अलावे अनुशुआ राय एवं सभी फैकल्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।