जरूरतमंद के चेहरे की ख़ुशी से बड़ा कोई पुण्य नहीं – काले
घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्रों में काले ने की कंबल सेवा
जमशेदपुर,30 दिसंबर: आज हरहर महादेव सेवा संघ की ओर से घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्र कशीदा में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में जरुरतमंद बुजुर्ग माताओं के बीच कंबल की सेवा की गयी। कंबल पाकर माताएं बेहद संतुष्ट हुईं और संघ के सदस्यों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि कंबल की सेवा जरुरतमंद बुजुर्गों के लिए है । इसका एकमात्र उद्देश्य केवल सेवा करना है। उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य सभी के स्नेह , सहयोग एवं आशीर्वाद से से ही संभव होता है । पिछले 18 -20 वर्षों से इस कार्य में सभी का सहयोग प्राप्त होता है । उन्होंने कामना कि उन सभी लोगों को परमात्मा बहुत ख़ुशी दे और बरकत भी।
इस मौके पर हमेशा की तरह सहयोग करने के लिये विशेष रूप से स्थानीय जिला परिषद कार्यकारी सदस्य श्रीमती देवयानी मुर्मू , मुखिया पोल्टु सरदार , भारतीय मजदूर संघ के जिला संयोजक करन सिंह शामिल थे । अमरप्रीत सिंह काले ने इन सभी के सहयोग के लिये इनका आभार जताया।
इस अवसर स्थानीय कमेटी के निर्मल महतो, देबू, बंटी, सर्वण उपस्थित थे । हर हर महादेव सेवा संघ की और से जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, विभाष मजुमदार, विकास गुप्ता, धीरज चौधरी, विक्की तारवे, मोहन दास, सूरज चौबे अनूज, मिश्रा, विवेक मिश्रा एवं अन्य मौजूद रहे।