दियारा में विकास के लिये विशेष कार्य योजना बनाने की है आवश्यकता : गिरीराज
कृष्ण कुमार
बलिया. सदियों से पिछड़ा दियारा क्षेत्र के विकास के लिये विशेष कार्य योजना बनाने की जरूरत है. तभी दियारा क्षेत्र का समुचित विकास हो सकता है. साथ ही यहां के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये भी कार्य योजना पर काम करने की जरूरत है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बलिया दियारा क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत में चल रहे गंगा कटाव निरोधक कार्य का जायजा लेने के क्रम में कही. इस दौरान उन्होंने दियारा वासियों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान दियारा वासियों ने गंगा नदी में भवानंदपुर एवं शिवनगर गांव के समीप चल रहे कटाव निरोधक कार्य को और भी विस्तार करने की आवश्यकता जताई. फलस्वरूप केंद्रीय मंत्री ने मौके पर ही मोबाइल से सम्पर्क कर दियारा वासियों के इन मांगों को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा के समक्ष रखी. जिस मांग पर जल संसाधन मंत्री ने भी आवश्यक पहल करने का भरोसा दिलाया. पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साहेबपुरकमाल से लेकर बछवारा के चमथा तक का दियारा क्षेत्र गंगा की गोद में बसा हुआ है. यहां के लोगों को हर एक वर्ष बाढ़ की विभीषिका को झेलनी पड़ती है. फलस्वरूप दियारा के विकास के लिये एक विशेष कार्य योजना बनाने की जरूरत है. यह भी कहा कि दियारा क्षेत्र में चल रहे गंगा कटाव निरोधक कार्य के लिए बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री, डबल इंजन की सरकार एवं दियारा विकास संघर्ष समिति के लोग धन्यवाद के पात्र हैं. क्योंकि मैंने इस योजना को धरातल पर लाने के लिये सिर्फ सेतु का काम किया है. उन्होंने कहा कि दियारा के किसानों के लिये मक्का से इथेनॉल का उत्पादन एवं साइलेज प्लांट की स्थापना करने एवं बरौनी थर्मल पावर से खाद बनाने की योजना बना रहा हूं. ताकि दियारा के किसान सुखी एवं समृद्ध हो सके. उन्होंने गोखले नगर दुग्ध उत्पादक समिति के माध्यम से साइलेज प्लांट की दियारा में स्थापना को लेकर तत्क्षण दूरभाष पर बरौनी डेयरी के महाप्रबंधक से बात की. उन्होंने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य किसानों को अपनी गाय, अपना खेत एवं अपना खाद हो. इस दिशा में मैं काम कर रहा हूं. कहा कि आज तक ऐसा कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं होगा, जो विकास की राशि को किसानों के हित में बछिया पैदा करने वाले सी मेन पर खर्च किया हो. चेचियाही ढाव में पुल के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में मेरा प्रयास जारी है. स्थानीय अधिकारियों को भी कार्य योजना बनाकर जिले से लेकर बिहार सरकार तक भेजे जाने का निर्देश दिया. उन्होंने द्वारा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवनंदन कुमार, सचिव विजय सिंह एवं सदस्यों को इसी तरह दियारा के विकास में निरंतर कार्य करते रहने की सलाह दी. साथ ही सराहना भी की. मौके पर सांसद प्रतिनीधि अमरेंद्र कुमार अमर, गौरी शंकर पोद्दार, एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र, सीओ चंदन कुमार, बीडीओ सुधीर कुमार, जल संसाधन विभाग के एसी विश्वजीत, कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, कनीय अभियंता निरंजन कुमार अनल, नवल कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी,मंत्री के निजी सलाहकार अवनीश कुमार सोनू, कार्यालय सलाहकार जय कृष्ण, साहेबपुरकमाल मंडल महामंत्री चंद्र भूषण, जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के चन्द्रदेव कुमार, जदयू के जिला सचिव मृत्युंजय कुमार, बलिया दक्षिणी ग्रामीण महामंत्री रामप्रवेश राय, जिला परिषद प्रतिनीधि राजीव कुंवर, पंसस सुभाष राय, ताजपुर मुखिया शिवनंदन कुमार उर्फ शिवदानी, देवेंद्र चौधरी, विजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, प्रशांत राय, हरदेव सिंह, विवेक कुमार, रामप्रवेश कुंवर, सूरज कुमार सहित सैकडों ग्रामीण मौजुद थे.
फोटो