- तीन बर्षो से पानी की समस्या से जूझ रहें है विद्यार्थी : सनातन पिंगुवा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना/ चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थिति पी जी डिपार्टमेंट में पीने का पानी ना होना बड़ी चिंता का विषय है। विधार्थी पीने का पानी के लिए तरस रहे। केयू छात्र संघ अध्यक्ष सनातन पिंगुवा ने कहा लम्बे संघर्ष के बाद ही कोल्हान विश्वविद्यालय 2009 में स्थापना हुआ। ताकि यहां गरीब से गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा मिले। कोल्हान प्रशासन को कई बार आवेदन के मध्यम से अवगत कराया गया लेकिन छात्र छात्राओं का समस्याओं को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं।
2019 में रुंगटा माइन्स द्वारा एक्वागार्ड लगवाया गया था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन का लापरवाही की वजह से मेंटेनेंस नहीं हुआ और 1 साल के अंतराल में ही खराब हो गया है।
सनातन पिंगुवा ने कहा स्नातकोत्तर पीजी में ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से 50/,60 किलोमीटर दूर से गाड़ी में सफर करके आते हैं।
विद्यार्थियों का कहना है कि दो-तीन साल से पानी के लिए तरस रहे हैं। बोतल में पानी लेकर आना पड़ रहा है घर से। केयू प्रांगण में पीने का पानी न होना सचमुच सोचने वाली बात है।
छात्रों ने बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्याओं को अनदेखा किया गया है। जो की कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
5 दिन के अंदर में समस्या का समाधान नहीं होता है तो कोल्हान विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्र संगठन आंदोलन किया जाएगा।