गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
बीईओ और लेखपाल के लापरवाही के कारण प्रखंड के नवप्रशिक्षित शिक्षक का अंतर वेतन का भुगतान नहीं हो पाया:संदीप कुमार
भगवानपुर,बेगूसराय : टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड इकाई भगवानपुर की बैठक मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी भगवानपुर में प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप कुमार के अध्यक्षता और पवन कुमार चौरासिया के संचालन में सम्पन्न हुआ।
बैठक में विशेष अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह,जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा और महासचिव मनोहर राय,जिला संयोजक रत्नेश कुमार मौजूद रहे।
संघ के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रखण्ड के नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।संघ के राज्य संयोजक राजू सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की बहाली होने से विद्यालयों में शिक्षको की कमी बहुत हद तक कम हुई है।नए शिक्षकों के विद्यालयों में बहाल होने से शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा।साथ ही नए शिक्षको के आने से संगठन को भी बल मिलेगा। सरकार के द्वारा कदम कदम पर टीईटी शिक्षकों को छलने का कार्य कर रही है। इसलिये सरकार के शोषणकारी नीति के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करना ही एक मात्र विकल्प है।प्रधान शिक्षक बहाली में प्रशिक्षण तिथि से 8 वर्ष अनुभव की बाध्यता समाप्त करने को लेकर संघ ने हाईकोर्ट में केस कर रखा है।जिससे न्याय की उम्मीद है।शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा और पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग को लेकर संघ जल्द ही राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेगी।
संघ के जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा ,महासचिव मनोहर राय और जिला संयोजक रत्नेश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संघ टीईटी शिक्षको के हितों की रक्षा के लिये प्रखण्ड से लेकर जिला स्तर तक संघर्ष करने के लिये कृत संकल्पित है।नवनियुक्त शिक्षकों का कर्मचारी भविष्य निधि अंतर्गत खाता खोलने ,सेवा पुस्तिका संधारित करने एवं जल्द से जल्द वेतन भुगतान के लिये संघ प्रयासरत है।इस संबंध में विभागीय स्तर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने और वेतन भुगतान के लिए पर्याप्त आवंटन उपलब्ध कराने की मांग संघ ने प्रधान सचिव से भी की है ।बैठक को संबोधित करते हुए संघ के भगवानपुर प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप कुमार और उपाध्यक्ष मो० इश्तेयाक अहमद ने कहा कि प्रखण्ड के टीईटी शिक्षकों का शोषण दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बीईओ औऱ लेखपाल के द्वारा संघ के बार बार मांग के बाद भी तीन वर्ष पूर्व के बकाया प्रशिक्षित अंतर वेतन का एडवाइस जिला स्थापना के कई बार मांग के बावजूद भी जिला को नहीं भेजा,यह उनके मनमानी का धोतक है।संघ इसको लेकर चरणबद्घ आंदोलन करेगी। बीआरसी के दलालों को चिन्हित करके मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।उन्होनें भगवानपुर के टीईटी शिक्षकों की समस्या का समाधान त्वरित स्तर पर हो इसके लिये सभी टीईटी शिक्षको से एकजुट रहने की अपील किया।प्रखण्ड के शिक्षको की समस्या जानने और समाधान के लिये हरेक माह संघ की बैठक की जाएगी।
बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी का विस्तार किया गया। जिसमें नवनियुक्त शिक्षक भोला दास को प्रखण्ड संयोजक , ब्रजेश कुमार को सचिव , मो रिजवान आलम और राजेशतांती,उपसचिव ,वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार कोषाध्यक्ष पंकज कुमार मीडिया प्रभारी पवन कुमार चौरासिया ,प्रवक्ता रामपदारथ चौरासिया और प्रखण्ड प्रभारी पद पर कुंदन कुमार को उपाध्यक्ष पद पर चयन किया गया।
बैठक में बछवाड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप कुमार बछवाड़ा सचिव अजित कुमार,धर्मदेव कुमार,अर्पण कुमार मो फैसल अली,मो नसीम अहमद ,अबुसालेह ,उमेश कुमार राय,सतीश कुमार चंद्र नवीन कुमार मो इम्तेयाज अहमद,अहिल्या कुमारी, चिक्की शर्मा ,कुंदन कुमार,प्रवीण कुमार मो अरमान अमित कुमार तहसीन अंजुम अमरदीप कुमार नवीन कुमार प्रदीप कुमार अरुण पासवान मो जफीर अंसारी ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक- शिक्षकाएं मौजूद थे।