तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में, पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप
हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार को कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों का न्यायिक हिरासत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया. सबसे पहले उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां उनका शारीरिक जांच किया गया .जांच करने के बाद उन्हें कोर्ट लाया गया. तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार के ऊपर उनकी पत्नी अनीता देवी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है.
आरोप लगने के बाद पहली बार अशोक कुमार ने कहा कि जो भी आरोप लगाया गया है वह सभी निराधार है. सिक्के के दो पहलू होते हैं. पहले पहलू पर बहुत अधिक दुष्प्रचार हो चुका है. वहीं उन्होंने अपनी पत्नी अनीता देवी पर कहा कि दिवंगत आत्मा के शांति के लिए मैं कुछ भी नहीं करना चाहता हूं.
अशोक कुमार के अधिवक्ता राजकुमार राजू ने कहा 14 दोनों का न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस जिसे गिरफ्तार करती है उसे कोर्ट में पेश करना होता है. इसी के तहत उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. अशोक कुमार चाहेंगे तो जमानत के लिए अर्जी दिया जाएगा.