लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी थाने में दिया आवेदन पुलिस कर रही है मामले की जांच
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगुसराय :संजात गांव निवासी महेंद्र राम के पुत्र विनोद राम ने आवास एवम दुकान में चोरी कर लिए जाने संबंधी एक आवेदन थाना में दिया है। इनके द्वारा बताया गया है कि मैं बीती रात अपने पुराने घर में सोने चला गया था।जब सबेरे में अपने दुकान सह आवास पहुंचा तो सारा सामान बिखड़ा पड़ा था। दुकान सह घर में चोरों ने चोरी कर लिया। चोरों ने घर में रखे 1 लाख 60 हजार नकदी समेत जेवरात चोरी कर लिया।इधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित का आवेदन मिला है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।घटना की सूचना पाकर थाने की पीएसआई शोभा कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर पूरी जानकारी ली।