दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगूसराय:बरौनी समस्तीपुर रेलखंड पर तेघड़ा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह करीब 9: बजे चलती ट्रेन से बाहर झांकने के क्रम में 30 वर्षीय युवक ट्रेन से नीचे गिर कर घायल हो गया। जिससे युवक को सर में चोट आई। वहां के आसपास के लोगों ने युवक को किसी तरह अनुमंडलीय अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया जहां डॉक्टर गौरव के देखरेख में उसकी चिकित्सीय व्यवस्था करवाई गई। उक्त युवक अपना नाम मनोज कुमार पिता सुधाकर महतो छपरा का रहने वाला बताया। इलाज रत युवक ने बताया कि वह अगरतला से दिल्ली जा रहा था। उसने अगरतला से दिल्ली के लिए एक्सप्रेस गाड़ी की जनरल टिकट से जा रहा था युवक ने बताया कि गर्मी की वजह से उसने बरौनी के बाद गेट पर खड़ा होकर बाहर झुकते हुए ठंड हवा का आनंद ले रहा था तभी उसका हाथ फिसल गया और वह नीचे गिर गया। घायल युवक दिल्ली अपने मालिक के यहां जा रहा था जहां वह ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था। डॉ गौरव ने बताया कि चोट गंभीर नहीं है सर में चार टांके लगाए गए हें। और इलाज से संबंधित संपूर्ण सुविधा मुहैया कराई गई है। युवक ने बताया कि इलाज के बाद वह पुण : दिल्ली अपने काम पर लौट जाएगा। घटना की सूचना उसने मोबाइल फोन के जरिए अपने परिजनों को भी दीया और बताया कि वह ठीक है।