जामताड़ा: जिले के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर पंचायत के सटकी गांव के नीचा टोला में जिला परिषद फंड से 15 वे वित्त आयोग के तहत ₹554067 की लागत से मसर्स गोपीनाथ इंटरप्राइजेज के द्वारा जल मिनार का निर्माण कराया गया है|उद्घाटन के महज 24 घंटे के बाद से ही यह जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है|ग्रामीण सपन गोराई, श्रीमत गोराई, कृष्णा गोराई,जगानंद गोराई, मिठुन गोराई,सपन दत्त,सुखदेव गोराई,कृपामय गोराई, इच्छामय गोराई आदि ने कहा के जल मीनार उद्घाटन के महज 24 घंटे के अंदर ही शोभा की वस्तु बनकर रह गई| जल मिनार से ग्रामीणों को पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है| टंकी भरने में दो से तीन दिन तक समय लग जा रहा है|इसका फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है|आपको बता दें जल मीनार का उद्घाटन आज से करीब 10 दिन पहले जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी के द्वारा किया गया था |तभी ग्रामीणों में आस जगी थी कि अब ग्रामीणों को आसानी से शुद्ध पेयजल मिलेगा| पर मामला कुछ उल्टा ही निकला |लोगों को चापाकल का हैंडल दबाकर पानी लेना पड़ता है |इस संबंध में जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी ने कार्यकारी एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा के जल मीनार का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ है| कहा कि जल मीनार में सिर्फ खानापूर्ति हुई है |जल मीनार में जो मशीन लगाया गया है वह काफी लो क्वालिटी का है उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है |यही नहीं जो 10 नल लगाया गया है उसको भी सही तरीके से नहीं लगाया गया है |जिससे ग्रामीणों की आस में सिर्फ पानी फेरा गया| कहा कि जिले के उपायुक्त से मांग करती हूं कि जल्द से जल्द मामले की जांच कराकर व ठीक कराकर ग्रामीणों को इसका लाभ दिलाया जाए| इस संबंध में कार्यकारी एजेंसी से संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो पाया |वही कनिय अभियंता मनिश्वर ने कहा कि जल्द ही मिस्त्री भेज कर जल मीनार को ठीक करा दिया जाएगा|