-74 वां वन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
74 वे वन महोत्सव को लेकर रामगढ़ वन विभाग के द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन..
भुरकुंडा पंचायत भवन परिसर में पतरातू वन मंडल के द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का किया गया। इस विधिवत कार्यक्रम में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और रामगढ़ बंद प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की गई। इस विधिवत आयोजन कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत की गई,
इस मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद में कहां की है हर व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ पौधे लगाने की दरकार है, जिस तरीके से लोग अपने बच्चों का देखभाल करते हैं, इसी तरीका से लोग पेड़ पौधे का भी देखभाल करें, विधायक ने लोगों को पेड़ पौधे लगाने की अपील की, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ पौधे रहेंगे तब हम लोगों का जीवन संभव है अन्यथा जलवायु में कई तरह की खतरा मंडराने लगेगी, इसलिए पेड़ पौधे का होना बहुत ही जरूरी है
रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि 7452 महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है, पतरातू वन क्षेत्र में 200000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, और आम जनता से अपील भी की गई है लोग बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग ले।