संवाददाता :विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पँचायत के सड़की गांव में इस्लाम समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर रविवार की रात में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का इस्लामिया कमिटी का पुनर्गठन करना था। वहीं उपस्थित लोगों के द्वारा सर्व सम्मति से सदर बाबू खान, उप सदर इमामुद्दीन खान व खजांची आलम खान को नीयुक्त किया गया। जबकि लाल मोहम्मद खान, नूर हसन खान, वाहिद खान, मुनीब खान, रियासत खान, भोला खान, लाडन खान, गोल्डन खान, समीर खान, आमिर खान, शमशाद खान, रुखसार खान, समजाद खान, एहसान खान, जुबेर खान सहित अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया। बता दें कि पिछले बार भी बाबू खान ही उक्त कमिटी के सदर थे। उनका अति सुंदर कार्य को देख कर सभी लोगों ने पुनः सदर बनाया। इस दौरान सदर युवा समाजसेवी बाबू खान ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर उक्त बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। लेकिन ताजिया में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी इस्लामिया कमिटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा नए रूप में ताजिया के निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग करेंगे। बाबू खान ने कहा कि पहले मुहर्रम पर्व में छोटा ताजिया का निर्माण किया जा रहा था, किन्तु इस बार विराट ताजिया का निर्माण सबके सहयोग से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार ताजिया का निर्माण करने के लिए बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से कारीगर को बुलाया जाएगा।