कुंडहित(जामताड़ा)बीते बुधवार से शुरू हुआ माँ भगवती पूजा आज शाम को माँ भगवती की बिदाई के साथ हुआ समापन।मिली जानकारी के अनुसार कुंडहित प्रखंड के अम्बा गांव के बैंक के सामने सूंड़ी टोला में स्वाधीन मंडल के मनोकामना पूरी होने पर ये पूजा रखी गयी।वही स्वाधीन मंडल व संतोष मंडल ने बताया कि मनोकामना पूरी होने पर बुधवार को पूरे अम्बा गांव में ढेरी दिलवाया गया कि जब तक माँ भगवती यहाँ रहेंगी तब तक गांव में निरामिष बनेगा व ग्रामीण निरामिष खाएंगे।माँ की शिला मूर्ति दुमका जिले के जामदलि गांव से पुजारी सहित गाजे वाजे के साथ लाया गया।पूजा शुरू होते ही बुधवार देर शाम से गांव में भक्तिमय माहौल देखा गया।और दो-रात्रि माँ का भजन कीर्तन किया गया।आज दोपहर तक माँ की पूजा और भजन कीर्तन किया।तत्पश्चात बलिदान देकर पूजा की सम्पन्न हुआ।माँ की बिदाई शोभायात्रा निकालकर पूरे गांव में घुमाया गया।मौके पर स्वाधीन मंडल,संतोष मंडल,अभिषेक मंडल,अभिजीत मंडल आदि मंडल परिवार सहित पूरे अम्बा ग्राम माँ की पूजा में शामिल हुए।