झारखंड और बंगााल सीमावर्ती इलाका बहरागोड़ा, चाकुलिया इलाके मे हाथियों का आतंक है , वही कल बंगाल के काजला जंगल मे एक खुंखकार हाथी को बिहोश कर उसे कब्जे मे लिया गया , लेकिन उसकी मौत इलाज के दौरान ले जाते वक्त रास्ते मे हो गयी ।
बंगाल वन विभाग की ओर से हाथी को पहले विहोश करने वाली शॉट मारी गयी । इस हाथी के बारे मे बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में हाथी के हमले से झाड़ग्राम जिले में दो और पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी । अंत में वन विभाग ने हाथी को गोली मारकर बेहोश कर दिया लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.
झाड़ग्राम वन विभाग की ओर से झाड़ग्राम के काजला जंगल मे वन विभाग के बेहोश करने वाले शॉट के दौरान जब हाथी बेहोश हो गया तो उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई और उसे एक टेलर में ले जाया गया। इसके बाद इलाज के लिए जंगलमहल प्राणी उद्यान लाए जाने के दौरान रास्ते में हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक उसका पोस्टमार्टम आज कराया जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।