ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पुरे बिश्व को भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाने में सफल रहा:डॉ जटा शंकर पाण्डेय
भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिनोद राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भाजपा मानगो मण्डल ने सैनिको के सम्मान तथा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष श्री बिनोद राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पुरे बिश्व को भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाने में सफल रहा. अब बिश्व का कोई भी देश भारत की तरफ आँख उठा कर देखने की हिमाकत नहीं करेगा. इसके लिए भारत की सेना, भारत के यशस्वी प्रधान मन्त्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा रक्षा मन्त्री श्री राजनाथ सिंह जी की जितनी भी प्रशंसा की जाय वो कम है
इस अवसर पर मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र प्रसाद,युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी श्री तन्मय झा, श्री मती स्वेता तिवारी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री बिकास जायसवाल श्री संतोष उपाध्याय, श्री मनोज गिरी, श्री घनश्याम साव, प्रो यु, पी सिंह, श्री नित्यानंद सिन्हा, श्री संजय सिंह, श्री अर्जुन शर्मा, सुशील पाण्डेय, नवनीत तिवारी सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता तथा देशभक्त शामिल थे