त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त गठित कोषांगों एवं निर्वाचन कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में संपन्न
आज दिनांक 29.04.2022 को समाहरणालय सभाकक्ष जामताड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के निमित्त गठित कोषांगों एवं निर्वाचन कार्यो की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया।
बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 को लेकर गठित कोषांगों यथा कार्मिक सह कंप्यूटर कोषांग, परिवहन कोषांग, मीडिया कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग, सामग्री कोषांग, अभ्यर्थियों का व्यय लेखा एवं जिला व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग एवं जिला नियंत्रण कोषांग सहित सभी कोषांगों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों का ससमय निष्पादन हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। सभी कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने परिवहन कोषांग की समीक्षा के दौरान निर्वाचन कार्य के दौरान उपयोग में आने वाले वाहनों की स्थिति का आकलन करने सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कल से चतुर्थ चरण के निर्वाचन हेतु तीन प्रखंडों जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिय आवश्यक पहल करें उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को अपने -अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने को निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, व्यय प्रेक्षक श्री नवनीत निश्चल, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सविता कुमारी, मोटरयान निरीक्षक श्री शाहनवाज,जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, जिला गव्य पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।