समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में मिजिल्स संक्रमण के रोकथाम हेतु की गई तैयारियों का समीक्षा बैठक संपन्न; मिला आवश्यक दिशा निर्देश
समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में मिजिल्स संक्रमण के रोकथाम हेतु अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में 2023 तक खसरा उन्मूलन हेतु संवेदनशील केस आधारित निगरानी, खसरा रुबेला आउटब्रेक हेतु रैपिड रिस्पॉन्स, एमआर लेबोरेट्री आदि से संबंधित समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान इससे संबंधित प्रखंडवार विवरण की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि बच्चों में होने वाले गंभीर संक्रामक रोगों की जानकारी जरूरी है। विशेषकर बच्चों की रोग प्रतिरोधी क्षमता को अधिक ध्यान में रखना इस लिये भी आवश्यक होता है ताकि भविष्य में वे किसी भी रोग से सामना कर सकें । संक्रामक बीमारियों में खसरा एक गंभीर और घातक बीमारी है जो बच्चों की मौत का कारण भी बनती है। ऐसे में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर उनकी सुरक्षा की जा सकती और इसका प्रभावी तरीका टीकाकरण है।
इसके लिए उन्होंने छूटे हुए बच्चों का पता लगाना और वैसे बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने, आउटब्रेक एरिया पर फोकस अप्रोच के साथ जिला एवं प्रखंड स्वास्थ्य पर इसकी निगरानी करने एवं साप्ताहिक ब्लॉक और जिला स्तर पर इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, एसएमओ, जिला आरसीएच पदाधिकारी, अस्पताल उपाधीक्षक, सभी एमओआईसी, महामारी रोग विशेषज्ञ, डीपीएम, डीडीएम, वीसीसीएम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।