गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी (बेगूसराय):-
नावकोठी प्रखंड अंतर्गत हसनपुर बागर पंचायत के निवर्तमान मुखिया विजय पासवान ने अपनी सीट बचायी और विजयी हुए हैं। उन्होंनेअपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन पासवान को 575 वोट से हराया ।विजय पासवान 2032 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अर्जुन पासवान 1457 वोटों से संतोष करना पड़ा। निवर्तमान मुखिया मुखिया विजय पासवान से जनता को बहुत अपेक्षाएं हैं। सबसे बड़ी बात तेजतर्रार लोकप्रिय नेता माने जाते हैं। वहीं सरपंच पद पर राजेन्द्र चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामाश्रय पासवान को 404 वोटों से हराकर जीत हासिल की। राजेन्द्र चौधरी को 1541 वोट और रामाश्रय पासवान को क137 वोट मिला। हसनपुर बागर क्षेत्र संख्या 09 से पंचायत समिति पद निवर्तमान पंचायत समिति अरविंद सिंह सिंह ने अपनी सीट बचायी । अरविंद सिंह को 898 वोट मिले वही निकटतम प्रतिद्वंदी मुक्तिनारायण सिंह को 811 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार अरविंद सिंह ने 87 वोटों से जीत हासिल की। हसनपुर बागर क्षेत्र संख्या 10 से पंचायत समिति पद के उम्मीदवार मोहम्द इमरोज को 647 वोट मिले । वही उनके निकटम प्रतिद्वंदी मोहम्द अफताब 610 वोट से संतोष करना पड़ा और इमरोज 37 वोट से विजयी हुए ।
इन सभी के विजय की घोषणा सुनते ही पंचायत वासी सहित अलग अलग जगह से बधाई आने लगी । पिछले न्यूज़ में जल्दीबाजी में इनका न्यूज़ गलत बन गया