सोनारी में विजय गोल्डन टाउन ओनर्स एसोसिएशन की पूजा पंडाल का उद्घाटन सोसाइटी के चेयरमैन एवं राज्य कांग्रेस के नेता राकेश तिवारी ने किया
जमशेदपुर आज सोनारी में विजय गोल्डन टाउन ओनर्स एसोसिएशन की पूजा पंडाल का उद्घाटन सोसाइटी के चेयरमैन एवं राज्य कांग्रेस के नेता श्री राकेश तिवारी ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया श्री तिवारी ने
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देवी दुर्गा की कृपा से करो ना जैसे भयंकर महामारी में भी सोसायटी वासी सुरक्षित रहें देवी सभी सोसाइटी वासीयो को उत्तम स्वास्थ्य समृद्धि खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करें साथ ही उन्होंने कहा कुछ दिन पूर्व समिति के सम्मानित सदस्य आर गुजराल जी का आकस्मिक हो गया था उनके निधन पर कहा यह पहला अवसर है जब वह हम लोगों के बीच नहीं है उनके किए गए कार्यों को सोसायटी
निवासी हमेशा याद करते रहेंगे सभी सोसाइटी वासीयो को दुर्गा पूजा पूरे अनुशासित एवं आपसी प्रेम भाईचारे के साथ मनाने का निवेदन किया साथी ही उन्होंने कहा वर्ष में एक बार ऐसा अवसर होता है जब हम सभी 232 फ्लैट के निवासी एक साथ इस उत्सव पर मिलते हैं इस उद्घाटन समारोह में सोसाइटी के चेयरमैन एवं राज्य कांग्रेस के नेता श्री राकेश तिवारी के साथ वाइस चेयरमैन श्री जेपी महतो पूजा कमेटी के संयोजक श्री सुशांत चटराज राज अध्यक्ष श्री सपन मुखर्जी महासचिव श्री अनिल महतो
संयुक्त सचिव पराग भट्टाचार्य शंकर लाल सिन्हा दीपांकर भट्टाचार्य कोषाध्यक्ष जयंतो गुहा एक्साइज ऑफीसर श्री पंकज वर्मा अजीत सिन्हा चार्टर्ड अकाउंटेंट शिशिर कुमार मिश्रा कंचन दास श्री एस राय चौधरी दीपक डे सहसंयोजक अमिताभ गुहा मिसेज सेन राय मानसी मजूमदार समेत बड़ी संख्या में सोसाइटी की महिलाएं बच्चे एवं निवासी उपस्थित थे।