“साहित्यिक संस्था पंख” द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम “सांझ”
शहर की साहित्यिक संस्था पंख एक नई उड़ान के द्वारा भालुबासा सामुदायिक केंद्र में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सांझ का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मंचासीन साहित्यकारों में प्रतिष्ठित कवि श्यामल सुमन साहित्यकार डॉ अनीता शर्मा ,डॉ कल्याणी कबीर ,कवयित्री सोनी सुगंधा, कवि संतोष कुमार चौबे ,कवि संजय सुरीला ,कवयित्री वीणा पांडे भारती, राष्ट्रसंवाद पत्रिका के प्रमुख देवानंद सिंह , अधिवक्ता ममता सिंह उपस्थित थे। मंचासीन सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । साथ ही मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कवयित्री वीणा पांडे भारती के द्वारा सरस्वती वंदना और गणेश वंदना पर नृत्य नृत्यांगना प्रिया ने प्रस्तुत किया।
स्वागत भाषण डॉ अनीता शर्मा और अंजलि ने किया और विषय प्रवेश डॉक्टर कल्याणी कबीर ने किया।
इस संबंध में संस्था के संयोजक भास्कर झा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि युवा साहित्यकारों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सांझ का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में युवा रचनाकारों ने अपनी स्वरचित कविता, गजल ,अन्य कहानियों का पाठ भी किया।
शहर की प्रसिद्ध युवा कवयित्री एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉली परिहार ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी और संस्था की ओर से उन्हें इस वर्ष का साहित्य सम्मान भी दिया गया। इस कार्यक्रम में शहर के साहित्यकारों द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल,विशाखा,डिंपी,
रूपा, शीतल,रोहन, सौरभ इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।