पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय ,बिहार:13.10.23 को समय करीब 08:30 बजे रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि NH-28 पिढौली गाँव के डाक बंगला चौक के पास मोटरसाईकिल से फेरी करने वाले व्यापारियों को ओभर टेक करते हुए कुछ अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लूट-पाट करने का प्रयास किया जा रहा हैं। प्राप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार स०अ०नि० लालबाबु राय तथा सशस्त्र बल तेघड़ा थाना की पुलिस जब घटनास्थल पर पहुँची तो पुलिस गाड़ी को देख कर अपराधकर्मी भागने लगें पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधकर्मी को खदेड़ कर पकड़ा गया तथा अन्य अपराधकर्मी अंधेरा का फायदा उठाते हुऐ वहां से भाग निकले। पकड़ाए हुए अपराधकर्मी से पूछ ताछ के क्रम में अपना नाम सत्यावादी कुमार पिता- शत्रुधन सिंह सा०-पिडौली, थाना- तेघड़ा, जिला- बेगूसराय बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध 01 देशी कट्टा एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना करने की योजना में संलिप्त एक अन्य अपराधकर्मी सुमन कुमार पे०-स्व0 रामपदारथ सिंह सा०-पिढ़ौली, थाना- तेघड़ा, जिला- बेगूसराय को भी गिरफ्तार किया गया।