चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात 5636 मतदाता ने डाक मतपत्र से मतदान के लिए आवेदन किया था , जिन में बी. पी. हाई स्कूल एवम एम. आर. जे. डी. कॉलेज बेगूसराय में 02 मई2024 से 04 मई 2024 तक कुल 3149 मतदाता अपना मतदान कर चुके हैं। अभी 05मई 2024 और 06मई 2024 को मतदान होना है।
गृह रक्षा वाहिनी के कुल 407 मतदाता ने डाक मतपत्र से मतदान के लिए आवेदन किया था, जिनमे से 363 मतदाता ने 02मई 2024 और 03मई 2024 को अपना मतदान किए।अनुपस्थित वरिष्ठ नागरिक (85+) एवम अनुपस्थित दिव्यांग (40% से अधिक) नागरिक कुल 138 मतदाता ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया था, जिनमे से 132मतदाता ने 03 मई 2024 को अपना मतदान डाक मतपत्र से किया।
सेवा मतदाता के लिए 30मई 2024 कुल 4346 डाक मतपत्र ETPBMS के माध्यम से उनके यूनिट ऑफिस को भेज दिया गया है। सेवा मतदाता अपने यूनिट ऑफिस से डाक मतपत्र प्राप्त कर अपना मतदान डाक मतपत्र से कर सकेंगे।चतुर्थ चरण अंतर्गत बेगूसराय जिले में निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त मतदान कर्मी जो अन्य जिले के मतदाता है जिन्होंने प्रथम प्रशिक्षण में फॉर्म 12 समर्पित किया था,वे समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में अपना मतदान 06.मई.2024 तथा 07 मई 2024 को कर सकते है।