टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव में तीसरी बार आर.के सिंह और गुरमीत सिंह की जोड़ी ने लगाई हेट्रिक
जमशेदपुर के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन मे आम चुनाव संपन्न हुआ जिसके बाद लगातार तीसरी बार आर.के सिंह और गुरमीत सिंह की जोड़ी ने हेट्रिक मार दी, लगातार तीसरी बार उन्हें अध्यक्ष व महामंत्री चुने जाने पर कमिटी मेम्बरो मे खुशी की लहर दिखा पड़ी, बता दें यूनियन मे 85 कमिटी मेंबर व 25 ऑफिस बीयरर के पदों पर चुनाव हुआ,
जिसमे 5516 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, मतदान के उपरांत नवनिर्वाचित सभी कमिटी मैम्बरो ने लगातार तीसरी बार गुरमीत सिंह तोत्ते को अध्यक्ष हेतु एवं आर.के.सिंह को महामंत्री पद हेतु चयन किया, इसके बाद तमाम अध्यक्ष व महामंत्री समेत तमाम नव निर्वाचित कमिटी मेंबर जैसे ही कंपनी गेट से बाहर निकले सभी का स्वागत फूलों के माला के साथ किया गया,
वहीँ इस दौरान तमाम समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी कर अपने खुशी का इज़हार किया, मौके पर महामंत्री आर.के. सिंह ने कहा की लगातार तीसरी बार जीत हासिल हुई है जिसके लिए वें सदैव सभी के आभारी रहेंगे साथ ही निरंतर इस तरह से सेवा करेंगे ताकि कर्मचारियों के चेहरे पर हमेशा खुशी रहे, वहीँ अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोत्ते ने कहा की कर्मचारियों के हित में यूनियन सदैव काम करेगी, कर्मचारियों ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेवारी सौंपी है उसका वें निर्वाहन करेंगे.