संस्था “रक्षा सूत्र” ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर, जमशेदपुर में आए दिन बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे लोगों का कभी पेड़ से टकराकर और कभी डिवाइडर से टकराकर आए दिन एक्सीडेंट की घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है। खासकर हमारे युवा पीढ़ी आकस्मिक मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में जमशेदपुर के जानी मानी संस्था “रक्षा सूत्र” ने लोगों को हेलमेट पहनने के लिए उन्हें जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। जमशेदपुर के एग्रीको मैदान में चल रहे समर कैंप 2025 में “रक्षा सूत्र” द्वारा एक अभियान चलाकर बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें हेलमेट पहनने के फायदे को बताया जा रहा है। खास तौर पर उन युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। जो हेलमेट न पहनकर बहुत ही रफ्तार के साथ गाड़ी चलाते हैं और असमय काल के गाल में समा रहे हैं। “रक्षा सूत्र” संस्था की अध्यक्ष ज्योत्सना सरकार ने बताया कि हमें हेलमेट पहनने से हम तो सुरक्षित रहते ही हैं। साथ ही साथ हमारा परिवार भी सुखी और संपन्न रहता है। क्योंकि हम हेलमेट पहन कर चलेंगे तो कभी भी अगर हमारा एक्सीडेंट होता भी है तो हमारे मस्तिष्क को और सर पर चोट लगने की संभावना कम रहेगी ।जिससे की मृत्यु की संभावना भी जाती रहेगी।