जामताड़ा: किसी न्यूज़ चैनल ने विक्रमपुर में अवैध रूप से कोयला डिपो होने का खबर दिखाया है|खबर में दिखाया है कि विक्रमपुर में कोयले के डिपो से दूसरे जगह ट्रक से कोयला खपाया जाता है|जबकी बिक्रमपुर में ऐसा कुछ भी नही है|जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है|इस तरह के अफवाह फैलने से बागडेहरी थाना प्रभारी पंकज कालिंदी ने बिक्रमपुर पहुँच कर स्थल का निरीक्षण किया|जहां पर ऐसा कुछ भी नही पाया गया|वही बिक्रमपुर पंचायत के मुखिया सोनामोनी हांसदा,ग्रामीण हाजी अब्दुल बारीक खान, जुल्फीकार खान,वार्ड सदस्य आजाउद्दीन खान ने कहा कि विक्रमपुर में कोयला डिपो का खबर गलत है|संबंधित पदाधिकारी जांच भी कर सकते है, यहां किसी प्रकार का भी कोयला डिपो नही है|वही ग्रामीणों ने झूठा खबर दिखाये जाने पर न्यूज चैनल के प्रति नराजगी जाहिर किया|वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर न्यूज चैनल अपने झूठे खबर का खंडन नही किया तो न्यूज़ चैनल के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा|कहा अफवाह असमाजिक तत्व द्वारा फैलाया जाता पर यहां तो लौकतंत्र के चौथे स्तंभ द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है|जिसे कभी बर्दाश्त नही किया जायेगा|कहा कि न्यूज चैनल हो या अखबार जिसका काम आइना बनकर सच दिखाना होता है|पर यहां पूरा झूठ दिखाने का काम हो रहा है|