शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा के लिए बन रहे शेड निर्माण और सुंदरीकरण का विधायक ने किया निरीक्षण
30 जून को लगेगी सिद्धू कानू की नई प्रतिमा, मूर्तिकार को विधायक मंगल कालिंदी ने दिया एडवांस
आज जुगसलाई के विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल, मंगल कालिंदी ने पटमदा के कांकीडीह महुलतल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सिदो-कान्हू मूर्ति स्थल पर चल रहे विधायक निधि से शेड निर्माण और सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि यहां पर लगभग आठ लाख की लागत से शेड निर्माण और सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है साथ ही यहां पर सिद्धू कानू की नई भव्य प्रतिमा लगभग 1 lakh की लागत से 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर लगाई जाएगी जिसके लिए आज मूर्तिकार को एडवांस राशि भी उपलब्ध करा दी गई है
अब 30 जून को इसका अनावरण इनके द्वारा किया जाएगा. बताते चलें कि शहीदों का सम्मान अक्सर विधायक मंगल कालिंदी करते आए हैं | विगत दिनों ही उन्होंने जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर पर भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा लगवाई थी जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है और
बीते कल निर्मल महतो की जयंती के अवसर पर भी उन्होंने घोड़ाबांदा के उच्च विद्यालय में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा स्थापित कर उसका अनावरण किया अभी इसी कड़ी में 30 जून को सिद्धू कानू की भी भव्य प्रतिमा लगाने की तैयारी विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा की जा रही है..
। इस दौरान मुख्य रूप से झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया दीपक कोड़ा, 20 सूत्री अध्यक्ष कालीपद महतो, महेश्वर बेसरा, सागेन बेसरा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।