उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, जिला गुणवत्ता यकीनन समिति तथा जिला इंडेमनिटी सब कमिटी की बैठक संपन्न; परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता फैलाने का मिला निर्देश
आज दिनांक 10 नवंबर 2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, जिला गुणवत्ता यकीनन समिति तथा जिला इंडेमनिटी सब कमिटी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा परिवार नियोजन को कारगर बनाने के लिए लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने को लेकर निर्देश दिया गया। उन्होंने परिवार नियोजन के आसान तरीकों के बारे में लोगों को बताते हुए उन्हें परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाए। जिन समुदायों में परिवार नियोजन को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति है उसे दूर किया जाए।
बैठक में बताया गया कि फिक्स डे सर्विस के तहत प्रत्येक सप्ताह सभी प्रखंडों में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का ऑपरेशन कराया जाना है तथा संस्थागत प्रसव का 60 परसेंट आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी एवं पीआईयूसीडी दिया जाना है। साथ ही बताया गया कि 11 नवंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022 तक 2 चरणों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि दिनांक 11 नवंबर 2022 से 20 नवंबर 2022 तक सभी सहियाओ द्वारा ग्राम स्तर पर योग्य दंपतियों को चिन्हित कर फिक्स्ड डे अथवा स्टैटिक हेल्थ सेंटर पर स्थाई अथवा अस्थाई सेवा लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
उपायुक्त द्वारा प्रखंड वार कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु माइक्रो प्लानिंग करने का निर्देश दिया तथा उपायुक्त द्वारा कहा गया कि स्थाई एवं अस्थाई विधियों को अपनाने के पश्चात संबंधित लाभुकों का भुगतान ससमय निष्पादित संबंधित पदाधिकारी करेंगे।
उपायुक्त द्वारा राज्य से परिवार नियोजन के तहत दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिया कि परिवार नियोजन योजना के तहत मिलने वाले वित्तीय सहायता राशि को ऑपरेशन के 24 घंटे के अंदर भुगतान करेंगे।
इस मौके पर अपर सम्हार्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डॉ D.C. मुंशी, डॉ मंजुला मुर्मू, डीपीएम संगीता लुसी बाला एक्का, डीपीसी विपिन कुमार, डीडीएम श्री राजीव रंजन सिन्हा, अरविंद प्रसाद के अतिरिक्त संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।