डिमना मुख्य सड़क स्थित साकेत हॉस्पिटल के प्रबंधक ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन करके रोहित का इलाज निशुल्क करने की बात कही । विकास सिंह रोहित को लेकर साकेत हॉस्पिटल गए, डॉक्टरों ने रोहित का एक्स-रे करवाया एक्सरे देखने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि रोहित का हड्डी इतना मजबूत हो गया है कि इसे ऑपरेशन करना होगा और चुकी रोहित की उम्र कम है हड्डी के बगल से एक बहुत ही बारिक नस रहता है जो नंगे आंख से दिखाई नहीं देता। नस कट जाने से हाथ काम करना बंद कर देगा । आप रोहित का इलाज उच्च स्तरीय अस्पताल में कराइए जहां पेडिट्रिक्स ऑर्थोपेडिक सर्जन उपलब्ध हो। डॉक्टरों ने उन्हें सीएमसी वेल्लोर जाने की सलाह दी। दोनों की बात सुनकर रोहित के माता पिता रोने लगे। रोहित के पिता संतोष ठाकुर ने बताया कि मैं तो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड का काम करता हूं मैं सीएमसी वेल्लोर ले जाने के लिए पैसा कहां से लाऊंगा बोल कर रोने लगे। विकास सिंह ने रोहित के माता-पिता हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सीएमसी वेल्लोर जाने की तैयारी कीजिए पैसे का प्रबंध विकास सिंह के द्वारा किया जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि डॉ एम आलम की गिरफ्तारी के लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। डॉ एम आलम की गलती के कारण रोहित आज विकलांग हो गया । रोहित बार-बार यह कहते हुए रोता है कि मेरा हाथ अगर ठीक नहीं होगा तो मुझे कहीं नौकरी नहीं मिलेगी क्या ? रोहित के पिताजी संतोष ठाकुर ने चेन्नई जाकर अपना बेटे का इलाज कराने तैयारी आरंभ कर दी है विकास सिंह ने कहा कि अपने साथियों से सहयोग लेकर रोहित का इलाज हर हाल में करवाऊंगा। फिर भी अगर पैसा कम पड़े तो डॉक्टर एम आलम के नर्सिंग होम के बाहर रोहित के माता-पिता के साथ बैठकर भिक्षाटन का काम करूंगा। आज साकेत हॉस्पिटल में मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, दुर्गा दत्ता, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा रोहित के साथ गए थे। विकास सिंह ने तहे दिल से साकेत हॉस्पिटल के प्रबंधक कैप्टन मनीष कुमार एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार को धन्यवाद दिया।