स्वामी प्रणबानंद सेवा मिशन पाटजोड़ के आश्रम स्थित मंदिर में बुधवार श्री श्री बासंती दुर्गा की महा अष्टमी पूजा हुई
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
।
पुरोहित जीवन मुखर्जी एवं संजय घोषाल ने यहां बैदिक प्रद्धति में पूजा किया हैं ।स्वामी चरणानंद महाराज के अगुआई में हुई पूजा में दूर दूर से आकर श्रद्धालुओं ने उपवास में रह कर पुष्पांजलि अर्पित किया हैं ।मौके पर नव कुमार घोष ,गुरुपद घोष , बाहा लिनी मुर्मू सबिना सोरेन पूजा आयोजन में बड़चड़ कर भाग लिया हैं ।
बताते चले पिछले ग्यारह साल से यहां काफी उत्साह के साथ बासंती दुर्गा पूजा आयोजित होती हैं ।