बिहार में ‘जंगलराज’ कभी नहीं भूला जाएगा, राजद-कांग्रेस का ‘लठबंधन’ जनता माफ नहीं करेगी:मोदी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को ‘विकास’ और ‘जंगलराज’ के कुकृत्यों की याद’ की लड़ाई करार दिया। उन्होंने राजद और कांग्रेस के गठबंधन को ‘लठबंधन’ बताते हुए कहा कि इसके नेता जमानत पर बाहर हैं और बिहार के युवाओं की परवाह नहीं करते।
‘नमो ऐप’ के जरिए भाजपा युवा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में स्कूल, अस्पताल और नए रेल मार्गों का निर्माण चौतरफा विकास को दिखाता है। उन्होंने राजग सरकार की स्थिरता और इसके कारण तेजी से हो रहे विकास पर जोर दिया। मोदी ने यह भी कहा कि बिहार में राजग ने कानून का राज स्थापित किया और लोगों को गर्व के साथ बिहारी होने का एहसास दिलाया।
प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मत का इस्तेमाल करें और ‘जंगलराज’ को दोबारा लौटने से रोकें। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को युवा मतदाताओं को उस दौर की कथाएं बतानी चाहिए ताकि इतिहास याद रहे। मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने, महिला रोजगार योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने और युवाओं को राज्य में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रचार तेज करने का निर्देश दिया।
मोदी ने कहा कि बिहार का विकास, रेलवे, हवाई अड्डे, स्टार्ट-अप हब और महिला सशक्तिकरण योजनाओं के माध्यम से तेज गति से हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 20 दिन तक लगातार लोगों के बीच रहने और पहली बार वोट देने वाले युवाओं से जुड़ने का आह्वान किया।


