झारखंड में गर्मी अभी और झुलसायेगी – मौसम विभाग ने कहा, तापमान में अभी होगी वृद्धि
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची -: झारखंड में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। 11 बजे के बाद लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है। वहीं कई हिस्सों में लू भी चलने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी का ये सितम अभी जारी रहेगी। प्रदेश के सभी हिस्सों में गरमी की यही स्थिति बना रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान चाईबासा का अधिकतम तामपान 40.4 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा।
वहीं, राज्य के अन्य 15 जिलों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा जो काफी अधिक है. लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. 13 से 16 अप्रैल तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे एवं मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, 17 व 18 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा।
भीषण गर्मी का बच्चों पर बुरा असर –
मार्च में बारिश और तापमान में गिरावट के बाद अप्रैल का महीना सख्त होता जा है। सूरज की तपिश में तेजी से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। दिल्ली में कल यानी 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक दर्ज हुआ। जो इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान है। इसी को देखते हुए । राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा गया है कि स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें।