मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित निजी क्षेत्र के अंतर्गत नियोजन -सह- नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर सौंपते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा यह झारखण्डवासियों की सरकार है। हमने कल ही कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दी। गरीबों को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का भी हमने निर्णय लिया।
सर्वजन पेंशन हो या हरा राशन कार्ड – हम हर किसी माध्यम से लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।
अब पैसों के अभाव में युवाओं को कम्पटीशन की तैयारी बीच में ही छोड़नी नहीं पड़ेगी। जल्द ही आपकी सरकार JPSC, UPSC, मेडिकल, लॉ आदि पढ़ाई की तैयारी के लिए नई योजना लेकर आ रही है।
आपकी सरकार, युवाओं की सरकार है। आपकी मदद के साथ ही यह राज्य आगे बढ़ेगा।
आज सरकार निजी क्षेत्रों में आपका भविष्य सुरक्षित कर सरकारी नौकरियों में भी नियुक्तियाँ कर रही है।
पिछले हफ्ते ही हमने 250 युवाओं को JPSC के अतंर्गत नियुक्ति पत्र बाँटा। वह मेरे लिए खुशी के साथ-साथ भावुक करने वाला पल था क्यूंकि गरीब बीपीएल परिवार से युवा नियुक्ति पत्र पा रहे थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड में निजी क्षेत्र में स्थानीय नियोजन नीति की घोषणा की
राज्य के मेहनती और कुशल युवाओं को झारखण्ड में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो, इसके लिए सरकार यह नीति लायी है :हेमंत सोरेन ने कहा कि यह झारखण्डवासियों की सरकार है। हमने कल ही कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दी। गरीबों को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का भी हमने निर्णय लिया।
सर्वजन पेंशन हो या हरा राशन कार्ड – हम हर किसी माध्यम से लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। गरीब और शोषित वर्ग के युवाओं को भी पढ़ने और आगे बढ़ने का हक है।
पिछले साल हमने आदिवासी समाज से 7 युवाओं को विदेश में पढ़ने के लिए भेजा। इस बार हम आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को भी विदेश में पढ़ने हेतु भेजने की कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। अब पैसों के अभाव में युवाओं को कम्पटीशन की तैयारी बीच में ही छोड़नी नहीं पड़ेगी। जल्द ही आपकी सरकार JPSC, UPSC, मेडिकल, लॉ आदि पढ़ाई की तैयारी के लिए नई योजना लेकर आ रही है।
आपकी सरकार, युवाओं की सरकार है। आपकी मदद के साथ ही यह राज्य आगे बढ़ेगा। आज सरकार निजी क्षेत्रों में आपका भविष्य सुरक्षित कर सरकारी नौकरियों में भी नियुक्तियाँ कर रही है।
पिछले हफ्ते ही हमने 250 युवाओं को JPSC के अतंर्गत नियुक्ति पत्र बाँटा। वह मेरे लिए खुशी के साथ-साथ भावुक करने वाला पल था क्यूंकि गरीब बीपीएल परिवार से युवा नियुक्ति पत्र पा रहे थे। हमारे राज्य के लोग अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं। इस पलायन का रूप हमने कोरोना काल में देखा।
पहले हमारे लोग हाशिए के शिकार होते थे। आज सरकार ने 1500 से अधिक शोषित हुए लोगों को विदेशों से लाने का काम किया। साथ ही लोगों का करोड़ो रूपये का बकाया भुगतान भी वापस कराया गया। झारखण्ड में निजी क्षेत्र में स्थानीय नियोजन नीति की आज घोषणा हुई। राज्य के मेहनती, कुशल और कर्मठ युवाओं को झारखण्ड में ही रोजगार के अवसर मिले इसके लिए सरकार यह नीति लायी है।
आज 11 हज़ार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में नियुक्ति पत्र दिया गया।
झारखण्ड के हुनरमंद और मेहनती युवा आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। आज यहाँ से युवा नर्सिंग, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में जायेंगे। मुझे बताया गया है कि युवाओं को 35 हजार प्रति महीना की नौकरी मिली है।
झारखण्ड के युवाओं में इससे कहीं आगे बढ़ने की क्षमता है।